जोशीमठ। बदरीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड के कारण झरने और नाले का पानी जमने लग गया है। पेड़-पौधों पर पड़ी ओस की बूंदें बर्फ में तब्दील हो रही हैं। सुबह और शाम को धाम में शीतलहर चल रही है।
इस समय बदरीधाम पहुंच रहे तीर्थयात्रियों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह है कि शाम होते ही तीर्थयात्री कमरों में दुबक जा रहे हैं।
नगर पंचायत बदरीनाथ के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित ने बताया कि धाम में ठंड के कारण अब पानी भी जमने लगा है। इससे बचने को बस अड्डा, साकेत तिराहा सहित अन्य जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। तीर्थयात्रियों के साथ ही साधु-संत ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। हालांकि धाम में धूप खिलने से ठंड से राहत मिल रही है।
Hindi News India