देहरादून। उत्तराखंड में आने वाले दिन मौसम के लिहाज से भारी रहने वाले हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से मानसून की बारिश फिर जोर पकड़ सकती है। खासकर कुमाऊं में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 17 जुलाई को उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले के कुछ जगहों और बाकी जिलों के ज्यादातर इलाकों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। जबकि, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। जिसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
जबकि देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, चंपावत और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। लिहाजा, इन जिलों को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने संवेदनशील इलाकों में चट्टान खिसकने और भूस्खलन होने की चेतावनी दी है. साथ ही नदी नालों से दूर रहने की सलाह दी है। कच्चे मकान, निर्माणाधीन भवन, दीवार और झोपड़ियों के ढहने के साथ संवेदनशील ढांचों को क्षति पहुंचने की भी आशंका जताई है।
Hindi News India