Friday , November 8 2024
Breaking News
Home / अपराध / उत्तराखंड: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, दूसरा फरार

उत्तराखंड: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, दूसरा फरार

रुड़की। हरिद्वार के रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के सोनाली पुल शेरपुर गांव के जंगल में बीती देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड के दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिसके बाद पुलिस द्वारा घायल बदमाश को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसका उपचार चल रहा है। जबकि उसका साथी भागने में कामयाब रहा है।

पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश का नाम साजिद उर्फ पिस्टल निवासी मेरठ उत्तर प्रदेश बताया गया है। वह हथियारों का सौदागर हैं और रुड़की में पिस्टल बेचने के लिए आया था। उसके पास से चार पिस्टल बरामद हुए हैं। आरोपित पर 27 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस जांच में जुटी है। पूछताछ के बाद अन्य कई खुलासे होने की भी संभावना है।

About team HNI

Check Also

आईआईटी रुड़की में 25 लाख से ज्यादा का छात्रवृत्ति घोटाला, महिला कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रुड़की। आईआईटी रुड़की के सीनेट कमेटी फॉर स्काॅलरशिप एंड प्राईजेज (एससीएसपी) प्रकोष्ठ में 25.62 लाख …

Leave a Reply