Wednesday , January 28 2026
Breaking News
Home / उत्तरकाशी / उत्तराखंड : आज इन पाँच जिलों में बारिश की संभावना!

उत्तराखंड : आज इन पाँच जिलों में बारिश की संभावना!

देहरादून। उत्तराखंड में गर्मी से तप रहे मैदान और पहाड़ों को मिलेगी राहत। मौसम विभाग के मुताबिक आज पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना है। जबकि, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं पर्वतीय अंचलों में बारिश होने से तापमान में गिरावट आएगी। अगले 24 घंटे में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में गर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। कुछ इलाकों में तेज हवाओं के भी चलने की संभावना है। इसके अलावा मौसम विभाग में आकाशीय बिजली गिरने और कहीं भारी बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक प्रदेश के कुछ दिन पर्वतीय इलाकों में गरज के साथ बारिश हो सकती है। राज्‍य के मैदानी क्षेत्रों में झोंकेदार हवा चलने की संभावना है। वहीं, मानसून की दस्तक से पहले ही गर्मी ने तेवर दिखाने थोड़े कम कर दिए हैं। राजधानी दून में 15 दिनों बाद अधिकतम तापमान का आंकड़ा 40 डिग्री से नीचे पहुंचा।

About team HNI

Check Also

आरटीआई में खुलासा, हरियाणा में बंट रही उत्तराखंड की सांसद निधि

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज भी ग्रामीण पानी और बुनियादी सुविधाओं के लिए …

Leave a Reply