उत्तराखंड में इन दिनों मैदानी इलाकों में गर्मी अपने चरम पर है लेकिन मौसम विभाग की मानें तो बुधवार और बृहस्पतिवार को मौसम बदलेगा। मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ में गर्जना के साथ बिजली चमकने और हवाओं के साथ हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही मैदानी क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। लगातार बदल रहे ऐसे मौसम ने गर्मी में सर्दी का अहसास ही कराया है। एक बार फिर मौसम के बदलने के आसार है।
मौसम विभाग के अनुसार 17 मई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली के कुछ स्थानों में हल्की बारिश हो सकती है। जबकि, मैदान के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश का अनुमान है। इसके अलावा गर्जना के साथ बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।
जबकि, 18 मई को भी कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावनाएं हैं। मौसम विभाग ने लोगों को गर्जना के दौरान बिजली से संचालन उपकरणों से दूर रहने और कटी फसल को सुरक्षित स्थान पर रखने की सलाह दी है।
Hindi News India