देहरादून। उत्तराखंड में आज भी मौसम बदला रहेगा। सोमवार को प्रदेश में सुबह धूप खिलने के बाद दोपहर बाद कई क्षेत्रों में करीब 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चली, जबकि गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें भी पड़ीं। वहीं, मौसम विभाग ने आज बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार अगले तीन दिनों तक देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, उधमसिंह नगर, चंपावत और नैनीताल जनपद में हल्की से तेज बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की भी संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार इस बार मानसून पांच दिन देरी से यानी की 25 जून को प्रदेश में प्रवेश करेगा। इससे पहले 21 और 22 जून को प्री मानसून की बारिश होगी। इसके अलावा मौसम विभाग ने चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को मौसम का अपडेट लेकर यात्रा करने की हिदायत दी है।
Hindi News India