उत्तराखंड : इन छह जिलों में कल से अगले तीन दिन तक होगी भारी बारिश!
team HNI
June 17, 2020
उत्तराखण्ड, चर्चा में, राज्य
151 Views
- मौसम केंद्र के अनुसार 18 से 20 जून के दौरान छह जनपदों में भारी बारिश के आसार
देहरादून। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार कल गुरुवार यानी 18 से 20 जून के दौरान उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। विशेषकर नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, पौड़ी, देहरादून, टिहरी में एक से दो दौर की भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार इस दौरान अन्य स्थानों पर भी बारिश होने का अनुमान है।
राजधानी और आसपास के इलाकों में आज बुधवार तड़के जमकर बदरा बरसे और गर्मी और उमस से परेशान लोगों को राहत मिली। इस दौरान ज्यादातर क्षेत्रों में तेज हवा के साथ बौछारें पड़ी। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि राजधानी दून और आसपास के इलाकों में आज बुधवार को भी बारिश हो सकती है। ज्यादातर क्षेत्रों में गरज और चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है।
2020-06-17