Thursday , November 20 2025
Breaking News
Home / उत्तरकाशी / उत्तराखंड : आज बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट जारी

उत्तराखंड : आज बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट जारी

गर्मी से मिलेगी राहत

  • दो और तीन जून को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बरसेंगे बदरा
  • चार जून से छह जून तक प्रदेशभर में बारिश के आसार,
  • चोटियों पर बर्फबारी की संभावना  

देहरादून। मौसम विभाग ने आज सोमवार को प्रदेश में कई जगह बारिश होने की संभावना जताई है। दो और तीन जून को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश हो सकती है। प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी बादल छाए रहेंगे। इसके बाद चार जून को भी प्रदेशभर में बादल छाये रहेंगे। अनेक स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं। पूरे प्रदेश में पांच व छह जून तक बादलों का डेरा रहेगा।

यहाँ भी पढ़ें : उत्तराखंड : आज से जा सकेंगे दूसरे प्रदेशों में, पास अनिवार्य

मौसम विभाग ने प्रदेशभर में आज बारिश, ओलावृष्टि की वार्निंग जारी की है। विभाग के अनुसार पर्वतीय इलाकों में ज्यादातर हिस्सों में बारिश हो सकती है। राजधानी में 4, 5 व 6 जून को तीन दिन बारिश का सिलसिला चलने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते बारिश होगी।
बीते रविवार को पहाड़ों पर मौसम का मिजाज बदल गया। चारों धाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में बारिश के साथ ही हिमालय की चोटियों पर बर्फबारी भी हुई। दोपहर बाद शुरू हुई बारिश का सिलसिला रात तक जारी रहा। मौसम के इस बदले मिजाज से ठंड फिर लौट आई है।

About team HNI

Check Also

कोल्ड्रिफ कफ सिरप मौत केस में एमपी पुलिस का बड़ा एक्शन, श्रीसन कंपनी का मालिक गिरफ्तार

चेन्नई। पूरे देश में ‘जहरीली’ कफ सिरप पीने से करीब 20 बच्चों की मौत का …

Leave a Reply