Thursday , May 2 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / आज से चली दून-नई दिल्ली जनशताब्दी, लेकिन आएगी नहीं!
फाइल फोटो

आज से चली दून-नई दिल्ली जनशताब्दी, लेकिन आएगी नहीं!

दुर्घटना से देर भली

  • रैक की कमी के चलते दिल्ली से देहरादून नहीं आएगी यह ट्रेन  
  • कल मंगलवार को देहरादून से जाएगी काठगोदाम जाने वाली शताब्दी 

देहरादून। लॉकडाउन के चलते बीते 71 दिनों से ठप देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस आज सोमवार से चलनी शुरू हो गयी , लेकिन एक्सप्रेस के संचालन को लेकर रेलवे की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। पहले ही दिन जनशताब्दी की सभी सीटों की बुकिंग हो गई थी।
दून स्टेशन निदेशक गणेश ठाकुर ने बताया कि ट्रेन के संचालन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। ट्रेन को पूरी तरह सैनिटाइज करने के साथ ही अधिकारियों-कर्मचारियों के चेकिंग स्टाफ की तैनाती की गई है। चेकिंग स्टाफ को मास्क और सैनिटाइजर मुहैया करा दिए गए हैं। ट्रेन में सिर्फ उन्हीं यात्रियों को इजाजत दी जाएगी, जिनके पास कन्फर्म टिकट और मास्क होगा। स्टेशन परिसर में दाखिल होने के लिए थर्मल स्कैनिंग से भी गुजरना होगा।
गणेश ठाकुर ने बताया कि रेलवे बोर्ड के निर्देश पर देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस रवाना की जा रही है, लेकिन यह ट्रेन दिल्ली से देहरादून नहीं आएगी। यह कदम रैक की कमी के चलते उठाया गया है। मंगलवार को देहरादून से काठगोदाम जाने वाली शताब्दी रवाना होगी। इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं। 

About team HNI

Check Also

UK Board result 2024: इन्होंने मारी बाजी, जानिए कौन हैं 10वीं और 12वीं के टॉप-5 छात्र-छात्राएं…

नैनीताल। उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गया है। हाईस्कूल का …

Leave a Reply