Tuesday , July 1 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : इस सप्ताह भी जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

उत्तराखंड : इस सप्ताह भी जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

मौसम के रंग

  • इस सप्ताह भी जारी रहेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर
  • फिलहाल दून सहित प्रदेशभर में जून की गर्मी से रहेगी राहत

देहरादून। उत्तराखंड में इस सप्ताह भी प्रदेशभर में बादल और हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी खत्म होता नजर नहीं आ रहा है।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक इस सप्ताह्र भी पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि आज सोमवार यानी आठ जून को अनेक स्थानों पर बादल छाए रहेंगे। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली में बारिश का अनुमान है। मैदानी जिलों में 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। नौ जून को भी ऐसा ही मौसम रहेगा।
पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मैदानी जिलों में भी अनेक स्थानों पर बादल छाए रह सकते हैं। इसके बाद दस जून को कुछ स्थानों पर आंशिक बादल आ सकते हैं जबकि 11 जून को अनेक स्थानों पर बादल छाए रह सकते हैं। सप्ताहभर में दून में भी बादल और सूरज की आंख मिचोली जारी रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक जाने का अनुमान है। जून की सख्त गर्मी से दून में भी फिलहाल राहत के आसार हैं।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply