Wednesday , December 18 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / उत्तराखंड: बैंक खाते की KYC के नाम पर महिला से लाखों की ठगी, जांच में जुटी पुलिस

उत्तराखंड: बैंक खाते की KYC के नाम पर महिला से लाखों की ठगी, जांच में जुटी पुलिस

बागेश्वर। साइबर ठग ठगी के लिए ठग नए-नए तरीके और तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं। आपके पास केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर ओटीपी की मांग या कोई एप्लिकेशन डाउनलोड करने कहता है तो सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि साइबर ठग आपको निशाना बना सकते हैं। कुछ ऐसा ही मामला बागेश्वर से सामने आया है। जहां साइबर ठगों ने महिला को खाते की केवाईसी अपडेट करने के नाम पर खाते से दो लाख रुपये उड़ा लिए।

बताया जा रहा की साइबर अपराधियों ने अपने आप को बैंक का कर्मचारी बता कर केवाईसी अपडेट के नाम पर पीड़िता को झांसे में लिया, इसके बाद ₹200000 की धोखाधड़ी कर दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यहाँ भी पढ़े: देहरादून: फेसबुक पर विज्ञापन देख आया लालच, शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर युवती से लाखों की ठगी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला ने बताया कि उनके पास बीते दिन किसी अज्ञात नंबर से बैंक केवाईसी अपडेट करने के नाम पर एक फोन आया, जहां लिंक के माध्यम से केवाईसी को अपडेट करने को कहा महिला द्वारा उस लिंक को खोला गया, जिसके तुरंत बाद महिला के बैंक खाते से दो लाख रुपए कटने का मैसेज आ गया। इसके बाद महिला को अपने साथ धोखाधड़ी का एहसास हुआ। महिला द्वारा तुरंत इसकी सूचना कोतवाली पुलिस में दी। पुलिस ने 318 (4) बीएनएस की धाराओं में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …