हरिद्वार। ज्वालापुर में दिनदहाड़े घर में घुसकर एक बुजुर्ग महिला की हत्या की खबर से सनसनी फैल गई। हत्या की घटना को अंजाम उस वक्त दिया गया जब परिवार के सभी लोग गंगा स्नान करने के लिए गए हुए थे।
पुलिस के मुताबिक, 63 साल की अर्चना पत्नी स्वर्गीय उमाकांत निवासी मोहल्ला चाकलान मंगलवार को अपने घर पर अकेली थी। पूरा परिवार समेत आसपास के सभी तीर्थ पुरोहितों के परिवार गंगा सप्तमी पर कार्यक्रम में हर की पैड़ी गए हुए थे। इस दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों ने घर में घुसकर अर्चना के सिर पर किसी भारी चीज से हमला करते हुए हत्या कर दी। जोरदार आवाज सुनकर बगल में रहने वाले रिश्तेदार का बेटा छत के रास्ते घर पर पहुंचा तो वृद्धा खून से लथपथ फर्श पर पड़ी मिली। पुलिस ने हर एंगल से मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि प्रथमदृष्टया चोरी की घटना नहीं दिख रही है। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बाकी चीजें स्पष्ट हो सकेगी।
Hindi News India