उत्तरकाशी। प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। बारिश से कई मार्गों पर पहाड़ी से मलबा गिर रहा है। वहीं यमुनोत्री राजमार्ग खनेड़ा पुल के पास चट्टान दरकने से बाधित हो गया है। हाईवे पर सुबह से यातायात ठप है। यमुनोत्री धाम जाने व आने वाले तीर्थयात्री हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं। एनएच की मशीनें हाईवे खोलने में जुटी है। क्षेत्र में रात से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि हाईवे को खोलने का काम जारी है।
वहीं रुद्रप्रयाग ज़िले में, मलबा आने से घनसाली मयाली मोटरमार्ग समेत खास तौर से चार धाम यात्रा से जुड़े 7 रास्ते अवरुद्ध हैं। भारी बारिश के कारण सिरोबगड़ हाईवे करीब 36 घंटे से बाधित था, जिसे अब सुचारू कर दिया गया है।
वहीं,भारी बारिश से टिहरी जिले में छह ग्रामीण मोटर मार्ग बंद पड़े हैं। जनपद पौड़ी में 12 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है। मागों को खोलने के लिए प्रशासन के आदेश पर संबंधित डिवीजनों ने जेसीबी मशीनें लगाई है। चमोली जिले में 12 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है।
Tags LANDSLIDE YAMUNOTRI HIGHWAY
Check Also
उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत
नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …