Friday , July 4 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / पौड़ी : छह बहनों के इकलौते भाई की संदिग्ध हालात में मौत, परिवार में मचा कोहराम

पौड़ी : छह बहनों के इकलौते भाई की संदिग्ध हालात में मौत, परिवार में मचा कोहराम

पौडी। आज रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पौड़ी-कोटद्वार पर एक युवक संदिग्ध हालात में सड़क किनारे अचेत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने अचेत युवक को पाटीसैंण अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक पौड़ी के कांडई गांव निवासी आदित्य नेगी (22) पुत्र रघुवीर सिंह नेगी छह बहनों में इकलौता भाई था और सबसे छोटा था। इस अनहोनी से परिवार में कोहराम मचा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सीओ सदर प्रेमलाल टम्टा ने बताया कि पौड़ी-कोटद्वार एनएच पर ज्वाल्पा देवी मंदिर के समीप एक युवक के सड़क किनारे अचेत अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को एक निजी वाहन से पीएचसी पाटीसैंण पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने अपने जांच में बताया कि मृतक के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं हैं। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply