Wednesday , December 18 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: ट्रक और मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत, युवक की दर्दनाक मौत

उत्तराखंड: ट्रक और मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत, युवक की दर्दनाक मौत

हल्द्वानी। नैनीताल जिले के हल्द्वानी में मोटरसाइकिल की एक ट्रक से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। 

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात लगभग 9:15 बजे लाल कुआं से किच्छा की ओर एक बाइक सवार युवक जा रहा था। लालकुआं ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में 16 टायरा ट्रक संख्या यूपी 25 ईटी 6049 के चालक ने अचानक लापरवाही से ट्रक मोड़ दिया। जिसकी चपेट में बाइक सवार युवक आ गया। हादसा इतना भीषण था कि युवक का हेलमेट पूरी तरह टूट कर चकनाचूर हो गया। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस युवक को अस्पताल ले जा रही थी लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

मोटरसाइकिल सवार की पहचान मोहम्मद इस्लाम पुत्र हफीक अहमद उम्र 36 वर्ष ग्राम कुमरा तहसील इज्जतनगर जिला बरेली (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक उत्तराखंड में फेरी लगाकर कपड़े बेचता था। शुक्रवार को भी युवक कपड़े बेचकर बरेली स्थित अपने घर को जा रहा था। इसी दौरान वो हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने हादसे की जानकारी युवक के परिजनों को दे दी है। जिसके बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …

Leave a Reply