Wednesday , January 28 2026
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देहरादून : मालदेवता के शिखर फॉल में डूबने से युवक की मौत

देहरादून : मालदेवता के शिखर फॉल में डूबने से युवक की मौत

देहरादून। मालदेवता में दोस्तों के साथ घूमने आया एक किशोर मालदेवता के शिखर फॉल में डूब गया। किशोर के दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह गहराई में ओझल हो गया। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ एवं स्थानीय पुलिस की टीम ने रेस्क्यू कर शव को बरामद किया।
बताया जा रहा है कि पुलिस को सुबह सूचना मिली की एक युवक मालदेवता शिखर फॉल पर नहाते समय डूब गया है। इस सूचना के बाद मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ पहुंची। एसडीआरएफ के गोताखोरों ने पानी में तलाशी अभियान चलाया। इसके बाद पानी की गहराई में युवक का शव बरामद किया गया।
वहीं मृतक की पहचान रोहित पुत्र रवि रावत 16 वर्ष निवासी विश्वनाथ एंक्लेव मयूर विहार देहरादून के रूप में हुई। बताया जा रहा है  कि किशोर अपने दोस्तों के साथ घूमने आया था और पानी में उतरने के दौरान उसे गहराई का अंदाजा नहीं लगा और डूबने लगा। साथियों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन वह पानी में ओझल हो गया।
आपको बता दें कि बरसात के मौसम में माल देवता पिकनिक स्पॉट पर हमेशा खतरा बना रहता है। यहां पानी का स्तर बढ़ जाता है। ऐसे में माल देवता में खतरा बढ़ जाता है।

About team HNI

Check Also

आरटीआई में खुलासा, हरियाणा में बंट रही उत्तराखंड की सांसद निधि

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज भी ग्रामीण पानी और बुनियादी सुविधाओं के लिए …

Leave a Reply