देहरादून। आज गुरुवार को मुख्य सचिव ओमप्रकाश के प्रमुख निजी सचिव एमएल उनियाल ने बताया कि मुख्य सचिव की सीटी स्कैन आदि रिपोर्टों के बाद चिकित्सक द्वारा अवगत कराया गया कि ओमप्रकाश पिछले 10 दिन से कोरोना वायरस से इंफेक्टेड हैं। इस खबर से पिछले 10 दिनों में उनसे मिलने वाले नेताओं और अफसरों में हड़कंप मच गया है।
उनियाल ने बताया कि इस स्थिति के ध्यान में रखते हुए मुख्य सचिव ने अपेक्षा की है कि पिछले 10 दिनों के अंतर्गत जो भी अधिकारी अथवा कार्मिक उनके संपर्क में रहे हों और उन्हें यदि कोई भी लक्षण महसूस हो रहे हों, तो कृपया अपनी जांच अवश्य करा लें।
Check Also
मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण
मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …