Saturday , May 18 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / ग्वालदम में बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई ठप

ग्वालदम में बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई ठप

  • दो दिन से बिजली गुल, लोग परेशान
  • क्षेत्रवासियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

ग्वालदम। विद्युत निगम की लापरवाही से ग्वालदम में बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई चौपट हो गई है। बुधवार को 11 से गाइब रही। आज गुुरुवार को करीब 29 घंटे बाद सवा चार बजे यहां लाइट आई है। 14 मिनट बाद फिर से लाइट ठप कर दी गई है। लाइट नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी महावीर शाह, नरेंद्र गड़िया, पंकज शाह, मनीश गड़िया, गुलाब रावत, भगवान सिंह रावत आदि ने बताया कि यहां आए दिन बिजली का संकट हैं। फोटो स्टेट अन्य जरूरी प्रमाण प़त्र आदि काम नहीं हो पा रहा है। बैंकों में लोगों का काम नहीं हो पा रहा है। जिस कारण दूर-दराज से बाजार आए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि बिजली की लचर व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो क्षेत्र के लोगों को बिजली का दफ्तर घेराव करने के लिए विवश होना पड़ेगा।

About team HNI

Check Also

यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक से एक श्रद्धालु की मौत, मरने वालों की संख्या हुई पांच

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। लाखों की संख्या में भक्त देवभूमि …

Leave a Reply