उत्तराखंड बोर्ड की बची परीक्षा 20 से, मंत्री ने दी हरी झंडी
team HNI
June 5, 2020
उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, राज्य
141 Views
देहरादून। बोर्ड की शेष बची परीक्षाएं आगामी 20 जून से 23 जून तक चलेंगी। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने इस कार्यक्रम का अनुमोदन कर दिया है।
पांडे ने निर्देश दिये हैं कि परीक्षा से पहले परीक्षा केंद्रों को सेनिटाइज कराने की व्यवस्था ठीक से करा ली जाए। साथ ही परीक्षा केंद्र पर छात्रों के मध्य सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने के लिए भी उन्होंने कहा है।
कोरोना वायरस से बचाव के लिए विद्यालयों को कोरेंटाइन केंद्र बनाया गया था। ऐसे सभी विद्यालयों को सेनिटाइज करने को कहा गया है और सेनिटाइजेशन की कार्रवाई 15 जून से शुरू करके हर हाल में 19 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अगले दिन से बोर्ड के शेष पेपर शुरू होंगे। उल्लेखनीय है कि लाकडाउ न के चलते हाईस्कूल की गणित व संस्कृत के साथ ही इंटरमीडिएट के भी तीन पेपर गणित, संस्कृत व भूगोल शेष रह गये हैं। लाकडाउन व कोरोना के खौफ के चलते परीक्षाएं स्थगित करने के साथ ही मूल्यांकन कार्यक्रम भी स्थगित करना पड़ा था।
2020-06-05