Wednesday , November 19 2025
Breaking News
Home / चर्चा में / अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ जारी, एक जवान शहीद

अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ जारी, एक जवान शहीद

जम्मू। आज शनिवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिला के वटनार इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। जिसमें एक जवान शहीद हो गया है। सुरक्षाबलों और पुलिस ने आतंकियों की घेराबंदी कर ली है। खबर लिखे जाने तक दोनों ओर से फायरिंग जारी थी।
पुलिस के अनुसार उत्तरी कश्मीर के अनंतनाग जिला के वटनार कोकरनाग इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। इसके तुरंत बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में संयुक्त तलाशी अभियान छेड़ा। इस बीच आतंकियों ने अचानक सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से फायरिंग जारी है। सुरक्षाबलों ने आसपास के इलाके को खाली करवा दिया है। आतंकियों की चारों ओर से घेराबंदी कर ली गई है। पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि दोनों ओर से जारी फायरिंग में एक सैन्यकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल के जवान नशीन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन कुछ ही समय के उपरांत उन्हें शहीद घोषित कर दिया गया।

About team HNI

Check Also

कोल्ड्रिफ कफ सिरप मौत केस में एमपी पुलिस का बड़ा एक्शन, श्रीसन कंपनी का मालिक गिरफ्तार

चेन्नई। पूरे देश में ‘जहरीली’ कफ सिरप पीने से करीब 20 बच्चों की मौत का …

Leave a Reply