आज का पंचांग, देखें ग्रहों की चाल
team HNI
January 23, 2021
चर्चा में, राष्ट्रीय
120 Views
राष्ट्रीय मिति माघ 03, शक संवत् 1942 पौष शुक्ल दशमी, शनिवार, विक्रम संवत् 2077। सौर माघ मास प्रविष्टे 10, जमादि उल्सानी 09, हिजरी 1442 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 23 जनवरी 2021 ई॰। सूर्य उत्तरायण, दक्षिण गोल, शिशिर ऋतु।
राहुकाल प्रातः 09 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक।
दशमी तिथि रात्रि 08 बजकर 57 मिनट तक उपरांत एकादशी तिथि का आरंभ, कृतिका नक्षत्र रात्रि 09 बजकर 33 मिनट तक उपरांत रोहिणी नक्षत्र का आरंभ।
विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 20 मिनट से 03 बजकर 02 मनिट तक। शुक्ल योग रात्रि 10 बजकर 03 मिनट तक उपरांत ब्रह्म योग का आरंभ, तैतिल करण प्रातः 07 बजकर 44 मिनट तक उपरांत वणिज करण का आरंभ। चंद्रमा दिन-रात वृष राशि पर संचार करेगा।
2021-01-23