Monday , July 7 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / Atiq Ashraf Murder: अतीक और अशरफ की हत्या के बाद हरिद्वार में अलर्ट

Atiq Ashraf Murder: अतीक और अशरफ की हत्या के बाद हरिद्वार में अलर्ट

हरिद्वार: शनिवार की रात प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद व उसके भाई की हत्या के बाद हरिद्वार जिले में भी पुलिस को अलर्ट किया गया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जिले के बुग्गावाला, काली नदी चेक पोस्ट, नारसन बॉर्डर पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

अतिसंवेदनशील अतिसंवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। जिलेभर की पुलिस ने रातभर संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में गश्त किया। वहींं, एसएसपी ने उत्तर प्रदेश से सटी जिले की सभी सीमाओं पर वाहनों की चेकिंग अभियान करने के निर्देश दिए। रविवार को सुबह से ही पुलिस ने नारसन, काली नदी, मंडावर, बालावाली चेक पोस्ट पर वाहनों की सघन चेकिंग की।साथी आने जाने वाले हर संदिग्ध पर नजर रखकर उसकी तलाशी ली। उधर, हालात को देखते हुए जिलेभर में हर थाने और कोतवाली क्षेत्र में पीएससी कंपनी की तैनात की गई है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जिले की सभी चेकपोस्ट पर चेकिंग चलाए जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में भी गस्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply