Thursday , May 2 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड में अग्निवीर भर्ती के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा आज से, इन नियमों का रखें ध्यान

उत्तराखंड में अग्निवीर भर्ती के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा आज से, इन नियमों का रखें ध्यान

देहरादून। भारतीय सेना भर्ती वर्ष 2023-24 से भर्ती की एक संशोधित प्रणाली की ओर पलायन करने की प्रक्रिया में है, जिसमें चयन का पहला फ़िल्टर ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) है, जिसके बाद शारीरिक फिटनेस होगी। अग्निवीर भर्ती के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईई) आज से शुरू हो रही है। यह पहली बार है जब शारीरिक परीक्षण से पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है।
गढ़वाल में देहरादून, रुड़की व पौड़ी में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैैं। दून में पांच केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हो रही है।

बता दें, लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर उम्मीदवार को भर्ती रैली के लिए निश्चित स्थानों में बुलाया जाएगा। जिसके लिए अलग से प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। जिसे रैली स्थल पर साथ ले जाना होगा। अंतिम मेरिट आनलाइन टेस्ट, शारीरिक दक्षता परीक्षा व मेडिकल के आधार पर बनेगी।

वहीं देहरादून में रविवार को 54 परीक्षा केंद्रों पर राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नेवल अकादमी (एनडीए-एनए) और संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। नोडल अधिकारी परीक्षा एवं एडीएम एफआर रामजीशरण शर्मा ने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जिले के 21 परीक्षा केंद्रों पर सीडीएस परीक्षा आयोजित हुई। जबकि 33 परीक्षा केंद्रों पर एनडीए/ नेवल एकेडमी की परीक्षा हुई।

इन नियमों का रखें ध्यान…

परीक्षा से संबंधित निर्देश प्रवेश पत्र पर दिए गए हैं।
यह सलाह दी गई है कि अभ्यर्थी इसे ध्यान से पढ़ लें।
साथ ही उसी अनुसार नियमों की अनुपालन करना भी सुनिश्चित करना होगा।
परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र में निर्धारित स्थान, तिथि और समय पर पहुंचना होगा।
परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, ब्लूटूथ और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाना प्रतिबंधित हैं।

About team HNI

Check Also

UK Board result 2024: इन्होंने मारी बाजी, जानिए कौन हैं 10वीं और 12वीं के टॉप-5 छात्र-छात्राएं…

नैनीताल। उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गया है। हाईस्कूल का …

Leave a Reply