Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / थराली के राडीबगड़ में सिविल जज जूनियर डिवीजन का लोकार्पण करेंगे हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस

थराली के राडीबगड़ में सिविल जज जूनियर डिवीजन का लोकार्पण करेंगे हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस

थराली से हरेंद्र बिष्ट।

कल रविवार को उत्तराखंड उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमथ एक समारोह में यहां राडीबगड़ में नव निर्मित सिविल जज जूनियर डिवीजन थराली के भवन का लोकार्पण करेंगे। उद्घाटन समारोह को यादगार बनाने के लिए बार एसोसिएशन थराली ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया हैं।
बार एसोसिएशन थराली के अध्यक्ष डीडी कुनियाल ने बताया कि कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमथ शनिवार को देर सांय करीब 4.30 बजे ग्वालदम पहुंचेंगे। जहां पर वह एसएसबी के गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। कल रविवार को प्रातः 10 बजे जस्टिस मलिमथ राड़ीबगड़ में नव निर्मित सिविल जज जूनियर डिवीजन के भवन का लोकार्पण करेंगे। उन्होंने बताया कि लोकार्पण कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस नव निर्मित भवन से कामकाज शुरू होने से आम जनता के साथ ही अधिवक्ताओं एवं न्याय विभाग के कर्मियों को भी काफी सुविधा मिलेगी।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply