Wednesday , November 19 2025
Breaking News
Home / चर्चा में / आज फिर घटे कोरोना केस, बीते 24 घंटों में 70 हजार से भी कम मामले

आज फिर घटे कोरोना केस, बीते 24 घंटों में 70 हजार से भी कम मामले

नई दिल्ली। देश में कोरोना संकट का दौर जारी है। इस महामारी से निपटने के लिए राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक कई एहतियाती कदम उठा रही है। इन सब के बीच संसद में अब विपक्ष कोरोना महामारी की स्थिति पर केंद्र सरकार से सवाल भी कर रहा है। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी तो आई है लेकिन मृतकों की संख्या ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 67 हजार 597 मामले सामने आए हैं और 1188 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 1 लाख, 80 हजार, 456 लोग स्वस्थ भी हो गए।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की रिपोर्ट के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,46,534 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 74,29,08,121 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। जल शक्ति राज्य मंत्री बिश्वेश्वर टुडू ने एक लिखित जवाब में कहा कि गंगा नदी में फेंके गए कोविड-19 से संबंधित शवों की संख्या के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है।

About team HNI

Check Also

कोल्ड्रिफ कफ सिरप मौत केस में एमपी पुलिस का बड़ा एक्शन, श्रीसन कंपनी का मालिक गिरफ्तार

चेन्नई। पूरे देश में ‘जहरीली’ कफ सिरप पीने से करीब 20 बच्चों की मौत का …

Leave a Reply