Friday , April 26 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : फिर करवट लेगा मौसम, इन जिलों में बारिश और बर्फबारी होने के आसार

उत्तराखंड : फिर करवट लेगा मौसम, इन जिलों में बारिश और बर्फबारी होने के आसार

देहरादून। उत्तराखंड मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। तो वहीं, राज्य के मैदानी क्षेत्रों में जैसे हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपदों में कोहरा छाए रहने की संभावना है। साथ ही प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। बता दें कि राज्य में पिछले दिनों हुई भारी बर्फबारी से बंद 21 सड़कों को तीन दिन बाद भी नहीं खोला जा सका है। लोनिवि के मुख्य अभियंता एचके उप्रेती ने बताया कि सड़कों पर भारी बर्फ के साथ ही पाला जमने के कारण बर्फ हटाने में दिक्कत आ रही है।
वही मरचूला-बुआखाल, चमोली-कुंड, थलीसैंण-चौरीखाल, थलीसैंण से बूंगीधार, भवाली नैनीताल मार्ग बंद हैं। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से नौ फरवरी को कुमाऊं मंडल के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। ढ़ाई हजार मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात होने से ठंड फिर लौट सकती है। बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में दस फरवरी को बारिश होने की संभावना है। मौसम में बदलाव के बाद तापमान में फिर से गिरावट आ सकती है। विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों के न्यूनतम तापमान एक से दो डिग्री की गिरावट आने की संभावना है। बीते दो दिन से प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में आसमान साफ है। हालांकि, पहाड़ी जनपदों में भारी बर्फबारी की वजह से लोगों की परेशानियां बरकरार हैं। कई स्थानों पर सड़कों पर बर्फ जमने से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply