देहरादून : पैसिफिक ग्रुप से जुड़ी संपत्तियों को लेकर आयकर का छापा
team HNI
November 17, 2021
उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, राज्य
149 Views
देहरादून। आज बुधवार को राजधानी में पैसिफिक ग्रुप से जुड़ी संपत्तियों को लेकर आयकर विभाग का छापा पड़ा है। जिसके लिए दिल्ली और स्थानीय अधिकारियों की टीम इस होटल में मौजूद है।
सूत्रों के अनुसार यह होटल पैसिफिक मॉल के पास स्थित है। जहां पैसिफिक ग्रुप से जुड़ी संपत्तियों पर जांच और कार्रवाई हो रही है। आयकर विभाग की एक टीम पैसिफिक गोल्फ इस्टेट में भी मौजूद है। स्थानीय पुलिस भी सुरक्षा के लिए तैनात है। बीते दो घंटे से आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है।
dehradun DELHI INCOME TAX 2021-11-17