Sunday , April 28 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर कांग्रेस का मौन व्रत, डीएवी में टावर पर चढ़ा छात्र

उत्तराखंड: छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर कांग्रेस का मौन व्रत, डीएवी में टावर पर चढ़ा छात्र

देहरादून। उत्तराखंड के सभी महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव करवाने को लेकर कई दिनों से डीएवी कॉलेज में छात्र आंदोलनरत हैं। जिसको कांग्रेस ने समर्थन दिया है। इसी के तहत बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के आह्वान पर प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों की बहाली और छात्रसंघ चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर देहारदून के गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने एक घंटा मौन उपवास किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौन व्रत पर बैठे।  इसके साथ ही छात्र संघर्ष समिति डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून के सभी छात्र संगठनों द्वारा गांधी पार्क के बाहर धरना भी दिया गया।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड : जेई को लेकर हजारों बेरोजगार युवाओं का सीएम आवास कूच

वहीं छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे छात्र अब उग्र हो गए हैं। डीएवी पीजी कॉलेज का एक छात्र कालेज के पास स्थित टावर पर चढ़ गया, जिसके बाद से ही कालेज में भारी हंगामा शुरू हो गया है। इससे कॉलेज प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए। हालांकि, सूचना पर अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। कॉलेज की संयुक्त छात्र संघर्ष समिति के पदाधिकारी हन्नी सिसोदिया और उदित थपलियाल ने कहा कि सभी छात्र पिछले 15 दिन से धरने पर बैठे हैं लेकिन, सरकार छात्रों की मांग को अनसुना कर रही है, जिससे छात्रों में भारी रोष है। किसी भी छात्र के साथ कोई अनहोनी हुई तो सरकार जिम्मेदार होगी।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply