Thursday , May 2 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / ‘उत्तरा’ स्टेट एम्पोरियम निर्माण व ग्रामीण हाट बाजार का धामी ने किया लोकार्पण

‘उत्तरा’ स्टेट एम्पोरियम निर्माण व ग्रामीण हाट बाजार का धामी ने किया लोकार्पण

देहरादून। पहाड़ी उत्पादों को एक बाजार उपलब्ध कराने के लिए देहरादून के डोईवाला विधानसभा के रानीपोखरी में न्याय पंचायत में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन योजना के तहत उत्तरा स्टेट एंपोरियम तैयार किया गया है। यह उत्तराखंड का पहला और सबसे बड़ा स्टेट एंपोरियम है, जिसमें महिला समूह द्वारा तैयार किए गए उत्पाद और उत्तराखंड के अन्य सामान बिक्री के लिए पहुंचेंगे। करीब डेढ़ करोड़ की लागत से उत्तरा हाट तैयार किया गया है। रूर्बन मिशन के तहत आजीविका संवर्द्धन की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए बनाए गए उत्तरा स्टेट एंपोरियम का लोकार्पण बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अब उत्तराखंड के सभी उत्पाद एक ही जगह पर मिल सकेंगे। ऐसे में उत्तराखंड की याद किसी को अपने साथ रखनी है तो वे हमारे स्टोर पर आए। यहां हर्षिल से लेकर मुनस्यारी तक के उत्पाद मिल सकेंगे। हर छोटी जगह से कई प्रकार के उत्पादों को यहां एक बाजार मिल सकेगा। यहां ऋषिकेश भी पास है और एयरपोर्ट भी है, साथ में देहरादून, हरिद्वार हाइवे भी है, जिससे यहां लोग आसानी से पहुंच सकेंगे। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री और डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत, ग्राम्य विकास मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, मुख्य विकास अधिकारी नितिका खंडेलवाल मौजूद रहे।

About team HNI

Check Also

UK Board result 2024: इन्होंने मारी बाजी, जानिए कौन हैं 10वीं और 12वीं के टॉप-5 छात्र-छात्राएं…

नैनीताल। उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गया है। हाईस्कूल का …

Leave a Reply