Thursday , November 20 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देहरादून : तेज रफ्तार ट्रक ने ली स्कूटी सवार चाचा की जान, भतीजी गंभीर

देहरादून : तेज रफ्तार ट्रक ने ली स्कूटी सवार चाचा की जान, भतीजी गंभीर

देहरादून। आज शनिवार को नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में हरिद्वार बाइपास पर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार चाचा भतीजी को कुचल दिया। इस हादसे में चाचा की मौके पर ही मौत हो गई और युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवती को हॉस्पिटल भिजवाया।
मिली जानकारी के मुताबिक नगीना, यूपी से 48 साल के हुकुम सिंह देहरादून शादी में शामिल होने के लिए अपनी रिश्तेदारी में आये थे। आज शनिवार दोपहर को वो अपनी 20 साल की भतीजी के साथ रिस्पना से इंद्रेश अस्पताल की ओर स्कूटी से जा रहे थे, उसी दौरान हरिद्वार बाईपास पर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची तो तब तक हुकुम सिंह की मौत हो चुकी थी और युवती गंभीर रूप से घायल थी। जिसे 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुटी है।

About team HNI

Check Also

कोल्ड्रिफ कफ सिरप मौत केस में एमपी पुलिस का बड़ा एक्शन, श्रीसन कंपनी का मालिक गिरफ्तार

चेन्नई। पूरे देश में ‘जहरीली’ कफ सिरप पीने से करीब 20 बच्चों की मौत का …

Leave a Reply