देहरादून : भारतीय सैन्य अकादमी के बाहर सैन्य अफसर की वर्दी में संदिग्ध गिरफ्तार!
team HNI
June 11, 2022
उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, राज्य
94 Views
देहरादून। देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में पासिंग आउट परेड के दौरान आइएमए के बाहर सैन्य अफसर की वर्दी में एक संदिग्ध को आर्मी एंटेलीजेंस और उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।
बता दें कि IMA पासिंग आउट परेड के दौरान सुरक्षा में सेंधमारी के प्रयास का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार IMA के समीप संदिग्ध व्यक्तियों की घुसपैठ के मामले सामने आ चुके हैं। यही कारण रहा है कि आईएमए जैसे संवेदनशील संस्थान की सुरक्षा के लिए आसमान से जमीन तक सिविल सुरक्षा तंत्र और आर्मी इंटेलिजेंस लगातार अपनी नजर बनाए रखता है।
आपको बता दें कि शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में आयोजित पासिंग आउट परेड में 288 नौजवान भारतीय सेना का हिस्सा बने हैं। इनके साथ ही 10 मित्र देशों के 89 विदेशी कैडेट भी पास आउट हुए है। दक्षिण पश्चिम कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह ने बतौर रिव्यू ऑफिसर परेड की सलामी ली थी। इससे पहले भी पीओपी के दौरान, पुलिस और एसअीएफ ने कार्रवाई करते हुए संदिग्धों को गिरफ्तार किया था।
IMA 2022-06-11