Friday , July 4 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / जन समस्या निस्तारण बैठक में समस्याएं सुन सतपाल महाराज ने दिए तत्काल समाधान के निर्देश
पर्यटन व सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज प्रेमनगर आश्रम हरिद्वार में जन समस्या निस्तारण बैठक में

जन समस्या निस्तारण बैठक में समस्याएं सुन सतपाल महाराज ने दिए तत्काल समाधान के निर्देश

हरिद्वार-प्रेमनगर आश्रम हरिद्वार में ज़िला भाजपा द्वारा सोमवार को आयोजित ‘जन समस्या निस्तारण बैठक’ में पर्यटन व सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने जनता की समस्याओं के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनीं। बैठक में कार्यकर्ताओं द्वारा विकास कार्यों में आने वाली विभिन्न अड़चनों व समसयाओं से अवगत कराये जाने पर पर्यटन व सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याओं का निदान अवश्य किया जाएगा।

पर्यटन व सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज प्रेमनगर आश्रम हरिद्वार में जन समस्या निस्तारण बैठक को सम्बोधित करते हुए

बैठक में उपस्थित ज़िले के समस्त अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिए कि वे इन समस्याओं का तत्काल समाधान करें और विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही या लापरवाही नहीं होनी चाहिए। पर्यटन व सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से भेंट करके, परिसंपत्तियों के उचित बंटवारे का प्रयास किया जाएगा ताकि उत्तराखंड स्थित नहरों की स्थिति में सुधार किया जा सके।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड में पांच और मरीजों में कोविड की पुष्टि, दस पहुंची संख्या

देहरादून। उत्तराखंड में भी धीरे-धीरे कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। राज्य में कोरोना वायरस …

Leave a Reply