Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / Uncategorized / उच्चशिक्षा/सहकारिता मंत्री डॉ. धनसिंह ने मरचूला एडवेंचर मीट-2021 शुभारम्भ किया

उच्चशिक्षा/सहकारिता मंत्री डॉ. धनसिंह ने मरचूला एडवेंचर मीट-2021 शुभारम्भ किया

साहसिक खेलों के आयोजन से राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ने के साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

मरचूला (अल्मोड़ा)-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की पहल पर उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से प्रदेश में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए सल्ट के मरचूला में पांच दिवसीय मरचूला एडवेंचर मीट-2021 का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मुख्य अतिथि उच्च शिक्षामंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत ने शुभारम्भ करते हुए कहा कि प्रदेश को साहसिक खेलों से नई पहचान मिल रही है। साहसिक खेलों के आयोजन से राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ने के साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उच्च शिक्षामंत्री  डॉ. धन सिंह ने जिला प्रशासन के आयोजन को सराहनीय बताते हुए कहा कि सरकार साहसिक खेलों को बढ़ावा दे रही है। ऐसे आयोजनों से प्रदेश का नाम साहसिक खेलों में आगे रहेगा। सरकार की आय के साथ ही रोजगार में भी बढ़ोतरी होगी। “मार्चुला एडवेंचर मीट 2021“ में पैराग्लाइडिंग, ट्रेल रन, माउंटेन बाइकिंग, रिवर, क्रॉसिंग, जोरबिंग, वॉटर रोलिंग, ऑफ-रोडिंग, हाइकिंग, सफारी मुख्य आकर्षण का केन्द्र होंगे। अन्य गतिविधियों में जैसे एयर बैलून राइड, रॉक क्लाइम्बिंग, जुमरिंग, वॉटर रोलर, जोरबिंग, क्लिफ जंपिंग, जिप लाइन, क्याकिंग, वाटर मेडिएशन, एंगलिंग खेलों का भी आयोजन भी कराया जा रहा है।

इस पॉच दिवसीय मार्चुला एडवेंचर मीट में बाइक रैली के लिए 50 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। लैंसडौन के विधायक महंत दलीप सिंह रावत ने कहा कि क्षेत्र में ऐसे आयोजन होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा साथ ही रोजगार के नये अवसर स्थानीय लोगों को मिलेगें। कुमाऊं आयुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी ने कहा कि मरचूला एडवेंचर मीट के आयोजन से क्षेत्र में पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा। मरचूला एडवेंचर मीट साहसिक खेलों को बढ़ावा देने में अहम साबित होगा।इस अवसपर पर एसडीएम सल्ट शिप्रा जोशी, डिप्टी कलेक्टर गौरव पांडे, सांसद प्रतिनिधि महेश्वर मेहरा, महेश जीना, प्रतीक जीना, प्रेमा पांडे, परियोजना प्रबंधक आजीविका कैलाश भट्ट, डीटीडीओ राहुल चौबे, बीईओ हिमांशु नौगाई, नरेंद्र कुमार, श्वेता राय, रमा कांत विभू कृष्णा आदि।

About team HNI

Leave a Reply