Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / अंतरराष्ट्रीय / PM नरेंद्र मोदी और पोप फ्रांसिस के बीच घंटे भर हुई बात

PM नरेंद्र मोदी और पोप फ्रांसिस के बीच घंटे भर हुई बात

सूत्रों ने बताया कि वैटिकन में पीएम मोदी और पोप फ्रांसिस के बीच 20 मिनट की ही मीटिंग तय थी, लेकिन दोनों के बीच करीब घंटे भर बातचीत चली. पीएम मोदी और पोप फ्रांसिस ने गरिबी उन्मूलन और जलवायु परिवर्तन रोकने जैसे उपायों पर चर्चा की. उन्होंने पोप फ्रांसिस को भारत आने का न्यौता दिया है. पोप फ्रांसिस अगर यह न्योता स्वीकार लेते हुए उनकी यह पहली भारत यात्रा होगी. इससे पहले पोप जॉन पॉल द्वितीय वर्ष 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्रित्व काल में भारत आए थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वेटिकन सिटी में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता से पहले कैथोलिक ईसाई धर्म के सर्वोच्च नेता पोप फ्रांसिस से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने पोप फ्रांसिस को भारत आने का न्यौता दिया है. पोप फ्रांसिस अगर यह न्योता स्वीकार लेते हुए उनकी यह पहली भारत यात्रा होगी. इससे पहले पोप जॉन पॉल द्वितीय वर्ष 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्रित्व काल में भारत आए थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैटिकन में पोप फ्रांसिस के साथ मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए कहा, ‘पोप फ्रांसिस के साथ गर्मजोशी भरी मुलाकात हुई, जिसमें उनके साथ विविध विषयों पर चर्चा की और भारत आने का भी न्योता दिया’

इससे पहले भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया था, प्रधानमंत्री मोदी परम आदरणीय पोप से पहले व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करेंगे और उसके कुछ देर बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी. श्रृंगला ने बताया कि वेटिकन ने वार्ता के लिए कोई एजेंडा तय नहीं किया है. मेरा मानना है कि पंरपरा है कि जब परम आदरणीय (पोप) से चर्चा होती है तो कोई एजेंडा नहीं होता और हम इसका सम्मान करते हैं. मैं आश्वस्त हूं कि इस दौरान आम तौर पर वैश्विक परिदृश्य और उन मुद्दों को लेकर जो हमारे लिए महत्वपूर्ण है चर्चा में शामिल होंगे.

उन्होंने कहा, कोविड-19, स्वास्थ्य के मुद्दे, कैसे हम साथ काम कर सकते हैं. ये कुछ विषय हैं जिनपर मेरा मानना है कि आमतौर पर चर्चा होगी. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी के निमंत्रण पर 29 से 31 अक्तूबर तक रोम, इटली और वेटिकन सिटी के दौरे पर हैं.

शुक्रवार को इटली पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया. जिसके बाद पीएम मोदी ने इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी से मुलाकात की.

ये भी पढ़ें..

लोकसभा की 3, विधानसभा की 29 सीटों पर मतदान

हमसे फेसबुक में जुड़ने के लिए यहाँ click करे

About team HNI

Check Also

India Pakistan: PAK के कब्जे से लौटे BSF जवान शॉ ने बताई 20 दिन की आपबीती

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने भारत के बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ को वापस लौटा दिया …

Leave a Reply