भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण और मौतों के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,887 मामले सामने आए हैं वहीं इसके कारण 294 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में 139, दिल्ली में 58, गुजरात में 35, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में 12, पश्चिम बंगाल में 11, तेलंगाना में आठ, मध्य प्रदेश में सात, राजस्थान में पांच, आंध्र प्रदेश में दो और जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, पंजाब झारखंड और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई है। राजस्थान देश का पांचवा राज्य बन गया है, जहां कोरोना वायरस के 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं। राजस्थान में अब तक 10084 केस सामने आ गए हैं। हालांकि, राहत भरी बात ये है कि राज्य में केवल 2507 एक्टिव केस हैं। अब तक 7359 ठीक हो गए हैं और 218 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात में 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं।
इसके साथ ही देश में कुल संक्रमण के मामले 2.36 लाख के पार पहुंच गए हैं और अब तक कुल 6642 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी इन आंकड़ों में बताया गया है कि कोरोना वायरस से अब तक 1.14 लाख ठीक भी हुए हैं।
Check Also
मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण
मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …