जम्मू-कश्मीर : बारामुला मुठभेड़ में लश्कर का टॉप कमांडर युसूफ कांतरू आतंकी ढेर
team HNI
April 21, 2022
चर्चा में, राष्ट्रीय
140 Views
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला में एनकाउंटर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बलों ने लश्कर का टॉप आतंकी कमांडर युसूफ कांतरू को मार गिराने में सफलता हासिल की है। मुठभेड़ में तीन जवान व एक नागरिक घायल हो गये है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के बारामुला के पेरिसवानी इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली। इस पर सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया। आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। इसके बाद यहां मुठभेड़ शुरू हो गई। काफी समय तक दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। मुठभेड़ में तीन सैनिकों और एक नागरिक को मामूली चोटें आई हैं।
आईजीपी कश्मीर ने बताया कि बारामूला एनकाउंटर में लश्कर का टॉप आतंकी कमांडर युसूफ कांतरू मारा गया है। वह हाल ही में बडगाम जिले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसपीओ और उनके भाई, एक सैनिक और एक नागरिक की हत्या समेत नागरिकों और सुरक्षाकर्मियों की कई हत्याओं में शामिल था।
JAMMU KASHMIR SECURITY FORCES TERRORIST TERRORIST ENCOUNTER 2022-04-21