देहरादून। केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री धामी से केदारनाथ क्षेत्र के मध्यमेश्वर घाटी के सीमांत गांव गोंडार के निवासियों के हक हकूक सुरक्षित रखने एवं वन विभाग द्वारा सेंचुरी क्षेत्र के तहत दिए गए नोटिस के संबंध में वार्ता की। मुख्यमंत्री धामी ने इस संबंध में उच्च अधिकारियों को शीघ्र समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। वहीं इसकी जानकारी शैला रानी रावत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। बता दे कि केदारनाथ क्षेत्र के विकास के लिए लगातार संघर्षरत है गंभीर बीमारी होने के बाद भी विधायक शैला रानी रावत दिन रात जनता की सेवा में जुटी रहती है।
