Tuesday , March 26 2024
Breaking News
Home / अंतरराष्ट्रीय / अब दिखा कोरोना का 10 गुना ज्यादा खतरनाक रूप!

अब दिखा कोरोना का 10 गुना ज्यादा खतरनाक रूप!

  • भारत से मलेशिया लौटे रेस्तरां मालिक में मिला कोरोना का खतरनाक स्ट्रेन डी614जी
  • वायरस का यही स्ट्रेन फिलीपींस से लौटने वाले लोगों में एक और समूह में पाया गया

कुआलालंपुर। मलयेशिया में कोरोना वायरस का ऐसा रूप (स्ट्रेन) मिला है जो 10 गुना ज्यादा खतरनाक है। इसका नाम डी614जी दिया गया है। यह पहली बार जुलाई 2020 में मिला। कोरोना का यह नया अवतार 45 लोगों के समूह वाले संक्रमितों में से 3 लोगों में पाया गया है। यह वायरस भारत से लौटे एक रेस्तरां के मालिक के जरिए फैला है, जो यात्रा के बाद 14 दिन तक होम क्वारंटाइन में नहीं रहा। इस शख्स को पांच माह तक की जेल की सजा और जुर्माना लगाया गया है। वायरस का यही स्ट्रेन फिलीपींस से लौटने वाले लोगों में के एक और समूह में पाया गया।

मलयेशिया में डायरेक्टर-जनरल हेल्थ नूर हिशाम अब्दुल्ला के अनुसार कोरोना के जो भी स्ट्रेन सामने आते हैं, इसके कई मायने होते हैं। कोरोना वायरस अपना रूप बदलते हैं, इसका कुछ असर वैक्सीन की क्षमता पर भी पड़ता है। उधर विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि कोरोना के स्ट्रेन में बदलाव सबसे ज्यादा यूरोप और अमेरिका में देखा गया, लेकिन यहां के स्ट्रेन अधिक खतरनाक साबित नहीं होंगे। सेल प्रेस जर्नल में प्रकाशित शोध के मुताबिक, कोरोना के ऐसे रूपों का वैक्सीन की क्षमता पर बहुत ज्यादा गहरा असर पड़ने की आशंका कम ही है।
अब्दुल्ला के मुताबिक दुनियाभर के मुकाबले कोरोना के मामलों को रोकने और उससे निपटने में मलयेशिया ने बेहतर काम किया है। 28 जुलाई से अब तक (16 अगस्त) यहां मात्र 26 नए मामले ही सामने आए हैं। नया स्ट्रेन मिलने के बाद यहां के लोगों को अलर्ट किया गया है।

About team HNI

Check Also

सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, पद नाम और चयन प्रक्रिया बदली, जानिए

Agniveer Bharti 2024 : भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती 2014 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया …

Leave a Reply