Wednesday , April 24 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / दून विवि में दो दिन बढ़ी तारीख, इस दिन से शुरू होंगे पंजीकरण

दून विवि में दो दिन बढ़ी तारीख, इस दिन से शुरू होंगे पंजीकरण

  • अगले सत्र से विवि में होगी स्कूल ऑफ सिनेमैटिक स्टडी की स्थापना

देहरादून। दून विवि में नए सत्र के प्रवेश के पंजीकरण की तिथि दो दिन बढ़ा दी गई है। अब आज सोमवार यानी 17 के बजाय 19 अगस्त से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किए जाएंगे। विवि में कोरोना की वजह से इस साल प्रवेश परीक्षा नहीं होगी और 12वीं के अंकों के आधार पर दाखिले दिए जाएंगे।
विवि के उपकुल सचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल ने बताया कि सॉफ्टवेयर अपडेट होने के बाद 19 अगस्त से प्रथम वर्ष के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किए जाएंगे। छात्रों को इस बार मेरिट के आधार पर दाखिले दिए जाएंगे।

इन कोर्सों में मिलेगा प्रवेश का मौका
अंडरग्रेजुएट कोर्स : बैचलर ऑफ डिजाइन (चार वर्षीय), बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॅार्मेशन साइंस (एक वर्षीय)।
पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स : भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, कंप्यूटर साइंस, अर्थशास्त्र, मीडिया एंड कम्यूनिकेशन, एमसीए, एमबीए, विदेशी भाषाओं चाइनीज, जर्मन, स्पैनिश, जापानी, फ्रेंच।
दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स : इनवायरनमेंट साइंस, मीडिया एंड कम्युनिकेशन, अर्थशास्त्र, सोशल वर्क, भौतिक विज्ञान, गणित, हिंदी, चाइनीज, जर्मन, स्पैनिश एमबीए, एमटेक इनवायरमेंटल टेक्नोलॉजी, मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस।
अगले सत्र से शुरू होंगे कई नए कोर्स : दून विवि में अगले सत्र से कई नए कोर्स शुरू होने जा रहे हैं। इस बार कोरोना महामारी के चलते यह शुरू नहीं हो पा रहे हैं। विवि के उपकुल सचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल ने बताया कि स्पीच थेरेपी और मशीन लर्निंग, एमए होम साइंस का कोर्स कोरोना की वजह से शुरू नहीं किया जा सका। यह अगले वर्ष से शुरू होगा। अगले सत्र से विवि में स्कूल ऑफ सिनेमैटिक स्टडी की स्थापना होने जा रही है। इसके तहत अगले सत्र से सिनेमा से जुड़ा ग्रेजुएशन का कोर्स चलाया जाएगा। इसकी तैयारियां अभी से विवि ने शुरू कर दी हैं। इसके लिए फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट पुणे के विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply