Thursday , November 20 2025
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / क्या फिर से लौटना पड़ेगा प्रवासी मजदूरों को घर ?

क्या फिर से लौटना पड़ेगा प्रवासी मजदूरों को घर ?

मुंबई सहित महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस से गंभीर स्थिति पैदा होती जा रही है | डॉक्टर्स के अनुसार कोविड -१९ कि इस दूसरी लहर से स्वास्थ्य सेवाओं के चरमराने का खतरा है | सभी अस्पतालों में बेड तेज़ी से भरते जा रहे हैं | आंकड़ों के अनुसार देश भर में कुल, संक्रमण में से 65 प्रतिशत नए केस अकेले महाराष्ट्र से आ रहे हैं |

राज्य सरकार ने निजी अस्पतालों को 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ ऑपरेट करने का निर्देश जारी किया है | महारष्ट्र में अब हर रोज कोरोना वायरस संक्रमण के लगभग 45 हज़ार से अधिक केस अब सामने आने लगे हैं , जबकि पिछले 24 घंटों में 481 लोगों की मौत हुई है | वहीं मुंबई में सबसे अधिक 9 हज़ार 108 नए केस सामने आय हैं | शहर में 27 लोगों की मौत भी हुई है | प्रवासी मजदूरों से पूछने पर पता चला है की वे सब घर वापिस लौटने की तैयारी कर रहे हैं |

“हमें डर है की कहीं दूसरा लॉकडाउन ना लग जाये , हमारे घर वाले हमारी चिंता कर रहे हैं | हमारी आमदनी में भी प्रभाव पड़ रहा है , इसी कारण हमे वापिस लौटना पड़ेगा | ” प्रवासी मजदूर

About team HNI

Check Also

‘चुन-चुन कर मुसलमान…’, कर्नल सोफिया के अपमान पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने दिया बड़ा बयान

Operation Sindoor: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर …

Leave a Reply