Monday , May 6 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / घर बैठे देख सकेंगे शाही स्नान की लाइव कवरेज

घर बैठे देख सकेंगे शाही स्नान की लाइव कवरेज

  • मेला क्षेत्र में लगेगी बड़ी स्क्रीन

हरिद्वार। महाकुंभ में 12, 14 और 27 अप्रैल के शाही स्नान की लाइव कवरेज होगी। देशभर के श्रद्धालु घर बैठे ही कुंभ की झलकियां देख पाएंगे। मेला क्षेत्र में भी कई जगहों पर बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी, जिन पर श्रद्धालुओं को कुंभ की झलकियां दिखाई जाएंगी। लाइव प्रसारण के लिए मेला प्रशासन का दूरदर्शन के साथ अनुबंध हुआ है। दूरदर्शन से ही अन्य मीडिया हाउस भी लाइव प्रसारण का लिंक ले सकेंगे। सीसीआर टॉवर में सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह चैहान ने यह जानकारी दी। आईजी कुंभ संजय गुंज्याल ने दूरदर्शन की टीम को कवरेज के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कुंभ पर कोविड का साया है। शाही स्नान की लाइव कवरेज से श्रद्धालु घर बैठे ही प्रसारण देख सकेंगे। बैठक में ड्रोन से कवरेज का ट्रायल करने पर भी विचार किया गया। सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह चैहान ने कुंभ मेला नोडल अधिकारी (मीडिया) मनोज श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि दूरदर्शन की टीम को मीडिया सेंटर और चयनित स्थानों पर हर जरूरी सुविधा उपलब्ध कराई जाए। दूरदर्शन अधिकारियों ने बताया कि तीनों शाही स्नानों के दौरान सात घंटे का लाइव प्रसारण किया जाएगा।

About team HNI

Check Also

UK Board result 2024: इन्होंने मारी बाजी, जानिए कौन हैं 10वीं और 12वीं के टॉप-5 छात्र-छात्राएं…

नैनीताल। उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गया है। हाईस्कूल का …

Leave a Reply