Friday , April 26 2024
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / क्या फिर से लौटना पड़ेगा प्रवासी मजदूरों को घर ?

क्या फिर से लौटना पड़ेगा प्रवासी मजदूरों को घर ?

मुंबई सहित महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस से गंभीर स्थिति पैदा होती जा रही है | डॉक्टर्स के अनुसार कोविड -१९ कि इस दूसरी लहर से स्वास्थ्य सेवाओं के चरमराने का खतरा है | सभी अस्पतालों में बेड तेज़ी से भरते जा रहे हैं | आंकड़ों के अनुसार देश भर में कुल, संक्रमण में से 65 प्रतिशत नए केस अकेले महाराष्ट्र से आ रहे हैं |

राज्य सरकार ने निजी अस्पतालों को 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ ऑपरेट करने का निर्देश जारी किया है | महारष्ट्र में अब हर रोज कोरोना वायरस संक्रमण के लगभग 45 हज़ार से अधिक केस अब सामने आने लगे हैं , जबकि पिछले 24 घंटों में 481 लोगों की मौत हुई है | वहीं मुंबई में सबसे अधिक 9 हज़ार 108 नए केस सामने आय हैं | शहर में 27 लोगों की मौत भी हुई है | प्रवासी मजदूरों से पूछने पर पता चला है की वे सब घर वापिस लौटने की तैयारी कर रहे हैं |

“हमें डर है की कहीं दूसरा लॉकडाउन ना लग जाये , हमारे घर वाले हमारी चिंता कर रहे हैं | हमारी आमदनी में भी प्रभाव पड़ रहा है , इसी कारण हमे वापिस लौटना पड़ेगा | ” प्रवासी मजदूर

About team HNI

Check Also

जेल से ही चलेगी दिल्ली की सरकार, ED हिरासत से अरविंद केजरीवाल का दूसरा निर्देश…

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के मुखिया भले ही ED हिरासत में हो, लेकिन काम …

Leave a Reply