नैनीताल। नैनीझील में बोटिंग के दौरान पर्यटकों और नाव चालक के बीच विवाद हो गया। ये विवाजद इतना बढ़ गया कि नाव चालक ने पर्यटकों को बच्चों को झील में डुबाने की धमकी तक दे दी। जिसके बाद नाव चालक ने पर्यटक से अभद्रता और मारपीट तक कर दी।
जानकारी के अनुसार यूपी बिजनौर निवासी मोहम्मद आसिफ अपने परिजनों के साथ नैनीताल घूमने आए थे। दो चप्पू नौकाओं में अपने परिवार के साथ झील में नॉकायन करने लगे। तभी एक नाव दूसरी नाव से आगे निकल गई तो उन्होंने नाव चालक से दूसरी नाव के साथ-साथ चलने की अपील की। जिस पर नाव चालक अभद्रता करने लगा। वहीं, जब पर्यटकों ने अभद्रता का विरोध किया तो नाव चालक पर्यटकों के बच्चों को डुबाने की धमकी देने लगा। जिससे पर्यटकों ने विरोध कर वापस किनारे चलने को कहा, तो नाव चालक ने उनके साथ मारपीट कर दी।
आरोप है कि इस दौरान अन्य नाव चालकों ने भी नाव में पहुंचकर उनके साथ मारपीट की। जिसके बाद पर्यटकों को झील किनारे ले जाया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर्यटकों को कोतवाली ले आई। इस दौरान मारपीट करने वाले नाव चालक फरार हो गए। वहीं, कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि पर्यटकों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Hindi News India