Thursday , July 25 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : तेज हवाओं के साथ बारिश का कहर, सरयू नदी का बढ़ा जलस्तर

उत्तराखंड : तेज हवाओं के साथ बारिश का कहर, सरयू नदी का बढ़ा जलस्तर

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम बदल गया है। गुरुवार को तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है। जहां एक ओर बारिश होने से उत्तराखंड के लोगों को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन कई जगह तेज हवाओं के चलते पेड़ के टूटने की जानकारी भी है। इससे कई वाहनों को नुकसान भी हुआ है।

राजधानी देहरादून में हो रही भारी बारिश ने आवाजाही मुश्किल कर दी है। यहां कुछ स्थानों पर वाहन पानी में डूब गए हैं। मसूरी में कोहरा छाए होने से वाहनों पर ब्रेक लग गए। दूसरी तरफ बागेश्वर में सरयू नदी का जलस्तर बढ़ गया है। प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में आज (बृहस्पतिवार) बारिश के साथ ही प्री-मानसून दस्तक देगा। जबकि 25 जून को पूरी तरह से मानसून उत्तराखंड में प्रवेश कर जाएगा। मौसम विभाग की ओर से 22 जून को प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में बारिश, गर्जन और झोंकेदार हवाओं का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: क्रिकेट खेल कर लौट रहे किशोर को गुलदार ने बनाया निवाला, क्षत-विक्षत मिला शव

देवप्रयाग। उत्तराखंड में लगातार गुलदार का आतंक बढ़ रहा है। गुलदार के आतंक से लोगों …

Leave a Reply