Wednesday , November 19 2025
Breaking News
Home / चर्चा में / पाकिस्‍तान की मेजबानी पर मंडराया खतरा, इस देश में खेला जा सकता है चैंपियंस ट्रॉफी

पाकिस्‍तान की मेजबानी पर मंडराया खतरा, इस देश में खेला जा सकता है चैंपियंस ट्रॉफी

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी को लेकर बवाल मचा हुआ है। यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में आयोजित किया जाना है। लेकिन भारत ने पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया है, जिससे पाकिस्तान से इसकी मेजबानी छीनी जा सकती है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान की जगह साउथ अफ्रीका में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जा सकता है।

आईसीसी ने पाकिस्तान को भेजा ईमेल

आईसीसी ने पाकिस्तान से हाइब्रिड मॉडल के तहत मेजबानी की बात की है, जिससे भारत का हिस्सा अन्य स्थान पर आयोजित किया जा सके। हालांकि, इस पर अभी तक पाकिस्तान की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार को यह पुष्टि की कि आईसीसी ने उन्हें एक ईमेल भेजा है, जिसमें यह बताया गया कि भारत ने पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया है।

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार खबर आई है कि जब तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी से पीछे नहीं हटता, तब तक मौजूदा योजना के तहत भारत के मैच यूएई में और फाइनल दुबई में आयोजित होंगे। दरअसल, बीसीसीआई ने आईसीसी से कहा है कि हाइब्रिड मॉडल को वे तभी स्वीकार करेंगे जब फाइनल दुबई में हो, न कि पाकिस्तान में। आईसीसी ने इस सूचना को पाकिस्तान तक पहुंचा दिया है, लेकिन अब तक उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

हाइब्रिड मॉडल को लेकर जल्द होगा फैलसला

अगर पाकिस्तान आईसीसी के प्रस्ताव को मानने से इनकार करता है और पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी से पीछे हटने का निर्णय लेता है, तो आईसीसी इस पूरे टूर्नामेंट को साउथ अफ्रीका में शिफ्ट करने पर विचार कर सकता है। इससे पहले पीसीबी के एक सूत्र ने यह बताया था कि हाइब्रिड मॉडल पर अभी तक कोई ठोस चर्चा नहीं हुई है और बोर्ड आईसीसी से इस मामले में और स्पष्टता मांगेगा।

साउथ अफ्रीका पहले भी कई बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट्स का सफल आयोजन कर चुका है, और 2027 का वनडे वर्ल्ड कप भी वहीं खेला जाएगा। इसके अलावा अगर चैंपियंस ट्रॉफी साउथ अफ्रीका में होती है, तो यह एशियाई फैंस के लिए फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि वहां के मैचों की टाइमिंग एशियाई देशों के हिसाब से काफी अनुकूल होती है।

About team HNI

Check Also

कोल्ड्रिफ कफ सिरप मौत केस में एमपी पुलिस का बड़ा एक्शन, श्रीसन कंपनी का मालिक गिरफ्तार

चेन्नई। पूरे देश में ‘जहरीली’ कफ सिरप पीने से करीब 20 बच्चों की मौत का …