Friday , March 28 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / ऋषिकेश में बाइक हादसे में यूट्यूबर की मौत, दूसरा घायल

ऋषिकेश में बाइक हादसे में यूट्यूबर की मौत, दूसरा घायल

ऋषिकेश। उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहां ऋषिकेश में रामा पैलेस के निकट एक सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक देर रात यूट्यूबर यश प्रजापति निवासी कैनाल रोड श्यामपुर अपने दोस्त ऋषि कुशवाहा के साथ बाइक पर इंद्रमणि बडोनी चौक की ओर जा रहा था। रामा पैलेस के निकट एक कार से अचानक बाइक की भिड़ंत हो गई। घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक चला रहे यश प्रजापति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठे ऋषि कुशवाहा को गंभीर हालत में लोगों ने सरकारी अस्पताल उपचार के लिए भेजा। जहां हालत गंभीर होने की वजह से ऋषि कुशवाहा को एम्स रेफर कर दिया गया।

यहाँ भी पढ़े: देहरादून में भीषण हादसा, ट्रक और कार की टक्कर, छह छात्रों की मौत, एक गंभीर घायल

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। जिस वजह से यह सड़क हादसा हुआ। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। यश प्रजापति बाइक राइडर था। जो अपनी बाइक से संबंधित वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करके लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता था। वहीं घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: चार साल की मासूम से रेप का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

उधमसिंह नगर। खटीमा कोतवाली क्षेत्र में चार साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला …