इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बीच खासी छन रही है. कई मौकों पर दोनों ने एकदूसरे के लिए आत्मीयता जाहिर की. सबसे ताजा उदाहरण है सोमवार को हुआ राष्ट्रपति चुनाव, जिसमें मुलायम ने बेटे अखिलेश के खिलाफ जाते हुए एनडीए प्रत्याशी रामनाथ कोविंद का समर्थन किया. अब खबर है कि मुलायम के इसी मुलायम रुख के बदले मोदी सरकार उन्हें बिहार के राज्यपाल पद से नवाजने की तैयारी कर रही है.बिहार के राज्यपाल का पद खाली है. एनडीए ने यहां के राज्यपाल रहे रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में सूत्र बताते हैं कि पीएम मोदी इस कुर्सी पर सपा संरक्षक को बिठाना चाहते हैं.वैसे भी इन दिनों मुलायम सिंह एक तरह से सियासत से किनारे हो चुके हैं. समाजवादी पार्टी में वो संरक्षक जरूर हैं, लेकिन उनकी चलती जरा भी नहीं. ऐसे में अगर उनको मोदी सरकार राज्यपाल की कुर्सी अगर ऑफर करेगी, तो कोई हैरानी की बात नहीं कि वो उसे कबूल कर लें.
Hindi News India