Wednesday , December 18 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / झबरेड़ा विधानसभा में विशाल जनसभा में पहुंचे उत्तराखंड मुख्यमंत्री

झबरेड़ा विधानसभा में विशाल जनसभा में पहुंचे उत्तराखंड मुख्यमंत्री

  • देश के समग्र विकास और मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र को प्रचंड बहुमत से विजई बनाएं – पुष्कर सिंह धामी
  • अपार जन सैलाब को देखते हुए लक्ष्य 400 पार को भेदेगा मोदी का परिवार: त्रिवेन्द्र

झबरेड़ा। आज भाजपा लोकसभा प्रत्याशी हरिद्वार त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में झबरेड़ा विधानसभा में एक जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हरिद्वार के विकास, भारत को विश्व गुरू बनाने और विकसित भारत के निर्माण के लिए हरिद्वार लोक सभा सीट से त्रिवेंद्र सिंह रावत को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाएं।
उन्होंने उत्तराखंड की देवतुल्य जनता को मोदी जी का राम राम का सन्देश भी दिया। धामी ने कांग्रेस की वोट और कुर्सी के लिए तुष्टिकरण परिवारवाद की की नीति पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ मोदी जी है जो देश से भ्रष्टाचार मिटाने परिवारवाद और तुष्टीकरण समाप्त करने के लिए काम कर रहे हैं। मोदी जी ने 10 साल में दुनिया में भारत को नई पहचान दिलाई है। सबका साथ सबका विकास और सब का विश्वास लेकर भारत को विश्व गुरु बनाने और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए प्रयासरत है।

उन्होंने कहा कि जनसभा में उमड़ी भीड़ इस चुनाव का नतीजा पहले ही बता रही है आने वाले चुनाव में देश में किसकी सरकार बनेगी, यह भी लोगों को पता है।
भाजपा अंतोदय की नीति पर कार्य करती है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मिलना चाहिए । उन्होंने जनसभा में आए सभी लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने
हरिद्वार प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को रिकॉर्ड से बहुमत से विजयी बनाने के लिए अधिक संख्या में मतदान की अपील की।
हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत जनसभा में भारी जन सैलाब को प्रसन्न दिखे। उन्होंने आने वाले चुनाव में सभी से कमल के निशान पर बटन दबाकर विकसित भारत के निर्माण और मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। कहा कि आज देश की जनता और उत्तराखंड की जनता भी भाजपा को चाहती है। इसलिए 19 तारीख को अधिक संख्या में वोट डालें और और अन्य को भी मतदान के लिए प्रोत्साहित करें। उनका यह मतदान विकसित भारत के निर्माण और भारत को विश्व का सिरमौर बनने के लिए होगा।

भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने सभी पदाधिकारी के साथ मिलकर भाजपा से संबंधित नारे लगाए। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अरविंद गौतम और प्रवीण संधू ने किया। कार्यक्रम में भाग लेने वालों में राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष नरेश बंसल, विधायक प्रदीप बत्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, राजपाल सिंह, देशराज करनवाल, रविंद्र पनियाला सुशील त्यागी अशोक चौधरी, प्रदीप चौधरी ,पवन तोमर, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी,जिला मंत्री सतीश सैनी प्रमोद चौधरी गीता कार्की, जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, मंडल अध्यक्ष योगेश चौधरी संजय कश्यप, गौरव कौशिक, चौधरी मानवेंद्र सिंह, प्रतिभा चौहान, अनुज सैनी, आशीष शर्मा, संजीव मेहंदी रत्ता, इस अवसर पर मंडल के सभी पदाधिकारी गण, मोर्चो के अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य, बूथों के अध्यक्ष व समिति के सदस्य आदि भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …

Leave a Reply