बेकाबू ट्रक ने झोंपड़ी में सो रहे लोगों को कुचला
team HNI
August 9, 2021
चर्चा में, राष्ट्रीय
213 Views
- 8 लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
- सीएम ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख देने की घोषणा की
अहमदाबाद। गुजरात के अमरेली में सोमवार तड़के करीब तीन बजे किनारे सो रहे 10 मजदूरों कोएक बेकाबू ट्रक ने कुचला दिया। जिनमें 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अमरेली के पुलिस अधीक्षक निर्लिप्त राय के अनुसार मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं। वाहन चलाते समय झपकी आने से ट्रक चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया था और ट्रक सड़क किनारे बनी एक झोंपड़ी में जा घुसा, जिसमें 10 लोग सो रहे थे। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।
मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने हादसे पर दुख जताया है। राज्य सरकार हादसे में जान गंवाने वालों के पीड़ितों को 4 लाख रुपये की सहायता प्रदान करेगी।
GUJARAT ROAD ACCIDENT 2021-08-09