Wednesday , November 19 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / रुड़की में युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

रुड़की में युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

रुड़की। कोतवाली गंगनहर क्षेत्र के बाईपास मार्ग पर एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई। आरोपी शव को सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को युवक की बाइक घटनास्थल पर मिली है। मृतक की पहचान उसके आधार कार्ड से सतवीर निवासी इक्कड़ थाना पथरी के रूप में हुई है।
सीओ रुड़की विवेक कुमार ने बताया कि सालियर से मंगलौर जा रहे बाईपास पर पनियाला के समीप मंगलवार की सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक की गला रेत कर हत्या की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हत्या की सूचना परिजनों को दे दी है।
बताया जाता है कि युवक के दो दोस्त पंजाब से आए हुए थे। वह दो-तीन दिन से वही गांव के पास ही रह रहे थे। सोमवार की रात को वह पंजाब जाने के लिए घर से निकला था। इस दौरान उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्यारोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

About team HNI

Check Also

कोल्ड्रिफ कफ सिरप मौत केस में एमपी पुलिस का बड़ा एक्शन, श्रीसन कंपनी का मालिक गिरफ्तार

चेन्नई। पूरे देश में ‘जहरीली’ कफ सिरप पीने से करीब 20 बच्चों की मौत का …

Leave a Reply